⚡अकोला जिले में ज्वार के खेत में दिखाई दिया सांप. लोगों के उड़े होश.
By Shamanand Tayde
महाराष्ट्र में कई जगहों पर मानसून से पहले अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण आनेवाले दिनों मानसून से पहले फसलों को काटा जा रहा है. लेकिन अकोला जिले के एक गांव में जब किसान और लोग खेत में पहुंचे, तो उन्होंने जो देखा, उसको देखकर सभी के होश उड़ गए.