छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के प्राथमिक विद्यालय माचंदंद कोगवार के सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो को उस समय निलंबित कर दिया गया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो छात्रों को गलत अंग्रेज़ी स्पेलिंग सिखाते हुए दिखाया दे रहे हैं. वायरल क्लिप में टोप्पो को “नाक” के लिए “Noge”, “कान” के लिए गलत स्पेलिंग “EARE” के रूप में लिखते हुए और “आई” के लिए IEY बताते हुए देखा गया...
...