⚡Caught On Camera: बाली में कस्टमर बनकर जापानी टूरिस्ट ने स्ट्रीट वेंडर से चुराए 11 कपड़ों के सेट, वीडियो वायरल
By Anita Ram
बाली में जापानी टूरिस्ट के एक ग्रुप की बहुत बुराई हो रही है, जब वे एक लोकल स्ट्रीट वेंडर से कई कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए. यह घटना, जिसे कई ऑनलाइन यूजर ‘शर्मनाक’ कह रहे हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है.