⚡चीन में भीषण गर्मी के कारण 'प्रेग्नेंट' हो रही हैं कारें
By Shivaji Mishra
चीन में भीषण गर्मी का प्रकोप इंसानों के साथ-साथ अब कारों पर भी दिखने लगा है. यहां तापमान बढ़ने से कारों का बोनट, साइड और पीछे की डिक्की गुब्बारे जैसी फूल गई है. सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.