कभी नहाते, कभी कीचड़ में खेलते और कभी फुटबॉल खेलते नन्हे हाथियों के मनमोहक वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है. इस बीच नन्हे हाथी का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेबी एलिफेंट रंगीन कंबल पहनकर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में रंगीन कंबल पहने नन्हे हाथी की अटखेलियां लोगों को खासा आकर्षित कर रही हैं.
...