⚡मुंबई के कोस्टल रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, गंभीर रूप से घायल हुआ ड्राइवर
By Shivaji Mishra
मुंबई के कोस्टल रोड पर शुक्रवार देर रात (13 जून 2025) एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को चौंका दिया. बारिश और तेज रफ्तार ने मिलकर एक जानलेवा मोड़ ले लिया जब एक सफेद रंग की कार कोस्टल रोड की सुरंग में किनारे से टकराकर पलट गई.