⚡पीएम मोदी ने मिजोरम की इस 4 साल की बच्ची द्वारा गाये 'वंदे मातरम' प्रस्तुति की सराहना की
By Snehlata Chaurasia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल की बच्ची की वंदे मातरम की प्रस्तुति को शनिवार को ''मनमोहक एवं सराहनीय'' करार दिया । बच्ची की इस प्रस्तुति ने इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।