⚡ ‘नवरोज’ अर्थात पारसी नववर्ष भारत और दुनिया भर में पारसी समुदाय द्वारा मनाया जाता है.
By Rajesh Srivastav
पारसी नव वर्ष जिसे ‘नवरोज़’ के नाम से भी जाना जाता है, पारसी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व पारसी कैलेंडर के नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे पारसी समुदाय बड़े उत्साह और उल्हास के साथ मनाता है.