वीर सावरकर क्रांतिकारी, चिंतक, लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी राजनेता थे. किसी भी स्वतंत्रता सेनानी की तुलना में सबसे ज्यादा सजायाफ्ता क्रांतिकारी होने का रिकॉर्ड सावरकर के नाम दर्ज है, यह अलग बात है कि सावरकर के संदर्भ में देश का मत दो वर्ग में विभाजित है, कोई उन्हें नेहरू जी से बड़ा और महान स्वतंत्रता सेनानी मानता है, वहीं कुछ लोगों के मन में इससे उलट धारणा है.
...