⚡दक्षिण मुखी घर अशुभ नहीं होते! जानें वास्तु के अनुसार दक्षिण मुखी घर किन-किन के लिए शुभकारी होता है!
By Rajesh Srivastav
घर खरीदते अथवा किराये पर लेते समय अकसर लोग दक्षिण मुखी (जिस घर का मुख्य द्वार दक्षिण की ओर हो) घर लेने से बचते हैं, क्योंकि वास्तु नियमों के अनुसार दक्षिण मुखी घर बहुत अशुभ माना जाता है.