ज्यों-ज्यों आजादी का महोत्सव करीब आ रहा है, आजादी के मतवालों की शहादत गाथाएं किसी चलचित्र की तरह कौंधने लगी हैं. ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद करने में क्रांतिकारियों की शहादत को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे ही एक अदम्य साहसी क्रांतिकारी थे, खुदीराम बोस. देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते फांसी पर झूलने वाले खुदीराम के बारे में कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास में वह सबसे नन्हा क्रांतिकारी था.
...