⚡जानें लोग खाने में क्यों डालते हैं तुलसी के पत्ते?
By Shivaji Mishra
ग्रहण से पहले भोजन और जल में तुलसी के पत्ते (Basil Leaves) डालने की परंपरा है. तुलसी को पवित्रता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों में वर्णित है कि तुलसी नकारात्मक ऊर्जा को निष्क्रिय करती है और भोजन को सुरक्षित रखती है.