⚡आज का पंचांग! अष्टमी और नवमी पूजन, हवन तथा कन्या-पूजन का शुभ समय!
By Team Latestly
आश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी 12.31 PM तक इसके पश्चात नवमी लग जाएगी. इस तरह आज अष्टमी एवं नवमी दोनों की पूजा आज ही होगी. आज राहुकाल सुबह 10.41 AM से 12.08 PM तक रहेगा. जहां तक नक्षत्रों की बात है तो आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का योग है.