खरमास शुरू हो चुका है जो 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. बहुत से लोग यह समझते हैं कि खरमास में कोई नये कार्य भी नहीं किये जा सकते. ज्योतिषियों के अनुसार खरमास में केवल मंगल कार्य, मसलन परिणय संस्कार, यज्ञोपवित संस्कार, मुंडन संस्कार, एवं गृह प्रवेश तथा गृह पूजन इत्यादि वर्जित है. अब देखते हैं कि वाहन, भूमि नये व्यवसाय के लिए इस खरमास में कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
...