⚡18 सितंबर को साल का दूसरा और आखरी चंद्रग्रहण लगनेवाला है.
By Team Latestly
हिंदू धर्म में ग्रहण के समय को शुभ माना जाता है. 18 सितंबर को साल का दूसरा और आखरी चंद्रग्रहण लगनेवाला है. भारतीय समय के मुताबिक़ चंद्रग्रहण की शुरुवात सुबह 6.12 से होगी. इस दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा.