भारत आदिकाल से संतों का देश रहा है, जिन्होंने अपने तप बल से तमाम तरह की सिद्धियां हासिल की, और महापुरुष कहलाए. ऐसे ही एक संत एवं दार्शनिक थे श्री वल्लभाचार्य जी, जिन्होंने भारत के ब्रज क्षेत्र में वैष्णववाद के कृष्ण-केंद्रित पुष्टि संप्रदाय और शुद्ध अद्वैत दर्शन की स्थापना की थी.
...