आवारा अथवा पालतू कुत्तों के आये दिन हमले भारत में एक गंभीर चिंता का विषय है, जहां उनके काटने एवं रेबीज से संबंधित मौतों की संख्या बहुत अधिक है. एक शोध के अनुसार देश में पशुओं के काटने से हर चार मौतों में तीन मौतें कुत्तों के काटने से होती है. कुत्तों के हमलों के शिकार में ज्यादा संख्या बच्चों की होती है.
...