आज 21वीं सदी के युवाओं की पहचान अब सिर्फ उनके विचारों या सपनों से नहीं, बल्कि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी जुड़ गई है. आज का युवा जिस तेजी से डिजिटल दुनिया में सक्रिय हो रहा है, उतनी ही तेजी से उनकी मानसिक एवं भावनात्मक दुनिया भी प्रभावित रही है, फिर वह चाहे ट्विटर हो, ब्ल़ॉग हो, यू ट्यूब हो या इंस्टाग्राम की स्टोरी हो.
...