⚡सुई अब चुभेगी नहीं , आईआईटी बॉम्बे ने बनाई शॉकवेव सिरिंज
By IANS
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने एक शॉकवेव आधारित सुई रहित सिरिंज विकसित की है. जो त्वचा को कम नुकसान पहुंचाते हुए दर्द रहित और सुरक्षित दवा शरीर में पहुंचाती है. शॉक सिरिंज सुई से घबराने वाले लोगों की मदद कर सकती है.