सनातन धर्म में मूर्ति पूजा का वैदिक महत्व वर्णित है. इसीलिए अधिकांश हिंदू श्रद्धालु अपने घरों में अभीष्ठ देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करते हैं. हर देवी-देवताओं की अपनी विशिष्ठता है, भक्त उसी अनुरूप उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन घरों में शनिदेव की ना मूर्ति रखी जाती है ना ही पूजा का विशिष्ठ आयोजन किया जाता है, जबकि मात्र शनिदेव के बारे में मान्यता है कि अगर वे प्रसन्न हो जायें तो रंक रातों-रात राजा बन जाता है.
...