⚡कब है आश्विन संकष्टि चतुर्थी? इस नियम एवं विधि से करें व्रत एवं पूजा दूर होगी दरिद्रता!
By Rajesh Srivastav
अनंत चौदस को गणपति बप्पा की विदाई के पश्चात आश्विन मास कृष्ण पक्ष की गणेश संकष्टि चतुर्थी पर पुनः गणेशजी की पूजा-अर्चना शुरू होती है. सनातन धर्म में भगवान गणेश को शुभता का प्रतीक माना जाता है.