इन दिनों बाजार खूबसूरत डिजाइनों वाली रंग-बिरंगी राखियों से सजा-पटा है. बहनें अपने प्रिय भाई की पसंद के अनुरूप राखी खरीद रही हैं, ताकि रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर वे अपने भाई को राखी बांधकर ईश्वर से उसके लिए मंगल कामना कर सके. कुछ ऐसी बहनें भी हैं, जो रंगों की शुभता के अनुरूप राखियां खरीदती हैं, क्योंकि हर रंग की राखी की अपनी गुणवत्ता होती है, अपनी विशेषता होती है.
...