कहते हैं जब-जब पृथ्वी पर असुरों ने अत्याचार किया, भगवान विष्णु ने अवतार लेकर असुरों का वध किया और लोगों को भयमुक्त किया. द्वापर युग में जब कंस और दूसरे राक्षसों से पृथ्वी पर चारों तरफ आतंक और भय का वातावरण छाया हुआ था, भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था.
...