11 जुलाई 2025 से श्रावण मास शुक्लपक्ष का महीना शुरु हो रहा है, इसके साथ ही देश भर में ‘बोल बम’ की गूंज के साथ कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरु हो जाएगा. श्रावण के इन चार सप्ताह शिव-भक्त कांवड़िये नंगे पांव हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री और सुल्तानगंज से गंगाजल एकत्र कर इसे सावधानी पूर्वक अलंकृत कांवड़ियों में लटका कर नीलकंठ महादेव, बाबा बैद्यनाथ धाम और काशी विश्वनाथ जैसे पवित्र शिवलिंगों पर अर्पित करेंगे.
...