कई लोगों को लगता है कि ब्रा में सोना बुरा साबित हो सकता है, जबकि विशेषज्ञ की मानें तो ब्रा में सोना पूरी तरह से सुरक्षित है. एलेन डीजेनर्स की वेब सीरीज लेडी पार्ट्स की को-होस्ट और शी-आइलॉडी के लेखक शेरी ए. रॉस के अनुसार, अगर आप सोते समय आरामदायक और सही फिटिंग वाली ब्रा पहनती हैं तो इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा और न ही इसका कोई दीर्घकालिक नुकसान हो सकता है.
...