By Rajesh Srivastav
इन दिनों बाजार अबीर, गुलाल, लाल, पीले, हरे, नीले रंगों एवं विभिन्न डिजाइनों वाली पिचकारियों से पटा पड़ा है. बच्चों से बड़ों तक के दिलों में होली की उमंग एवं उत्साह देखी जा सकती है. आज ग्लोबलाइजेशन के इस युग में होली की मस्ती अब भारत तक ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है.
...