कोरोना संकट के बीच केरल में एक और वायरस ने खलबली मचा दी है. केरल में शिगेला संक्रमण को लेकर लोग बेहद खौफजदा हैं. शिगेला बैक्टीरिया एक संक्रामक बीमारी का कारण बनता है, जिसे शिगेलोसिस कहा जाता है. शिगेला दुनिया भर में दस्त के प्रमुख जीवाणु कारणों में से एक है. शिगेला मानव मल के द्वारा कुछ हद तक दूषित पानी से फैलता है. दूषित भोजन और सामान्य शौचालय भी इस बैक्टीरिया को संचारित कर सकते हैं.
...