⚡हर सिगरेट के साथ घट रहे हैं जिंदगी के 22 मिनट, रिसर्च से चौंकाने वाले खुलासे आये सामने
By Vandana Semwal
एक नई रिसर्च में यह पाया गया है कि हर सिगरेट पुरुषों की जिंदगी से 17 मिनट और महिलाओं की जिंदगी से 22 मिनट कम कर देती है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) द्वारा की गई इस रिसर्च ने धूम्रपान के खतरनाक प्रभावों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं.