⚡गुड़िया पर्व पर घर पर बनाएं जायकेदार गुजिया! खुद खाएं मेहमानों को भी खिलाएं!
By Rajesh Srivastav
उत्तर भारत के कई हिस्सों में नागपंचमी के दिन विभिन्न नाग देवताओं की पूजा की जाती है. संध्याकाल के समय गुड़िया पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर घर में जितने भाई-बहन होते हैं, बहनों को इतनी संख्या में भिगोए हुए चने खाने होते हैं.