शीत अयनांत वह खगोलीय घटना है जब उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है. इस दिन सूर्य आकाश में अपनी सबसे निचली स्थिति पर होता है और इसके बाद धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगते हैं. इस साल शीत अयनांत रविवार, 21 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा.
...