⚡भारत में ईद के त्योहार लेकर रौनक बढ़ी, जानें हिंदुस्तान में 31 मार्च या 1 अप्रैल को कब पढ़ी जाएगी ईद-उल-फित्र की नमाज और कब दिखेगा चांद
By Nizamuddin Shaikh
भारत में रमज़ान का महीना अब समाप्ति की ओर है. जिसको लेकर बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर रौनक बढ़ गई है। 29 मार्च को रमज़ान का 28वां रोजा है, जिसके बाद 30 मार्च को ईद का चांद देखने की कोशिश की जाएगी.