By Anita Ram
ईद की तारीख चांद के दीदार पर ही निर्भर करती है. सऊदी अरब के कैलेंडर में 30 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की तारीख लिखी हुई है, जबकि यहां पर 29 मार्च को चांद 1 डिग्री है और चांद की उम्र 4 घंटे 37 मिनट है. ऐसे में बताया जा रहा है कि सऊदी वाले 30 मार्च 2025 को ईद मना सकते हैं.
...