वैलेंटाइन डे रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है, जो 270 ईस्वी में प्रेम को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में प्यार के संदेश बांटते थे. उन्हीं की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने प्यार को जाहिर करने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज का सहारा लेते हैं. इसके साथ ही आप इन रोमांटिक हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए अपने प्यार से हैप्पी वैलेंटाइन डे कह सकते हैं.
...