हमारे शास्त्रों में तुलसी विवाह की बड़ी महिमा है. श्रद्धालु इस दिन श्रीहरि को तुलसी दल चढ़ाने के पश्चात श्री शालीग्राम तुलसी का विवाह 8 अष्ट मंत्रों के साथ शास्त्रवत विधि से सम्पन्न कराते हैं. मान्यता है कि यदि जीवन में निरंतर अमंगल या अप्रिय घटनाएं घट रही हों तो गोधूली बेला में भगवान श्रीशालीग्राम एवं तुलसी के विवाह में 8 मंगलाष्टक मंत्रों का पाठ जरूर करना चाहिए.
...