स्वामी जी के विचार जीवन के हर पहलु को छूने वाले होते हैं. 12 जनवरी 2020 को उनकी 157वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है. विवेकानंद जयंती पर बात करते हैं स्वामी जी के उन 10 विचारों की, जो मन में उठने वाली नकारात्मक तरंगों को सकारात्मक में बदल देते हैं और हर किसी को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं.
...