छत्रपति शाहू महाराज एक ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने राजा होने के बावजूद समाज के दलितों और शोषित वर्गों के दर्द को न सिर्फ समझा, बल्कि उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास भी किया. उनकी जयंती के इस विशेष अवसर पर आप इन इमेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को हैप्पी शाहू महाराज जयंती विश कर सकते हैं.
...