शब-ए-क़द्र (Shab-e-Qadr), जिसे लैलात अल-क़द्र (Laylat al-Qadr) या शक्ति की रात के नाम से भी जाना जाता है इस्लाम में एक बहुत ही सम्मानित रात है, ऐसा माना जाता है कि इसी दिन फ़रिश्ते गेब्रियल ने पैगंबर मुहम्मद को पहली बार कुरान का ज्ञान दिया था. ऐसा माना जाता है कि यह रमज़ान की आखिरी 10 विषम संख्या वाली रातों में आती है...
...