शब-ए-कद्र की रात अल्लाह अपने बंदों के लिए रहमतों के दरवाजे खोल देते हैं और रोजेदारों की हर दुआ कुबूल करते हुए उनके गुनाहों को माफ करते हैं, इसलिए मुसलमान रमजान महीने के आखिरी दस दिनों की विषम संख्या वाली रातों में रातभर अल्लाह की इबादत करते हैं. ऐसे में शब-ए-कद्र के इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर सबको मुबारकबाद दे सकते हैं.
...