By Snehlata Chaurasia
इस वर्ष, शब-ए-बारात 2025 शुक्रवार, 13 फरवरी, 2025 की रात को होने की उम्मीद है. हालांकि, सटीक तारीख शाबान, 1446 के चाँद के दिखने पर निर्भर है. शब-ए-बरात इस्लामी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण रात है और इसे शाबान के मध्य (शाबान की 14वीं और 15वीं रात के बीच की रात) में मनाया जाता है. यही कारण है कि इसे निस्फ़ शाबान कहा जाता है...
...