⚡सऊदी अरब में आज पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज, जानें भारत में कब मनाई जाएगी खुशियों का यह त्योहार
By Nizamuddin Shaikh
सऊदी अरब, UAE, ओमान, बहरीन सहित खाड़ी देशों में शनिवार को ईद के चाँद का दीदार होने के बाद इन देशों में आज ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. लोग खुशियों के इस त्योहार ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.