इस्लाम धर्म में रमजान (Ramadan) एक महत्वपूर्ण एवं पाक महीना माना जाता है, जो आध्यात्मिक नवीनीकरण, आत्म-अनुशासन और अल्लाह के प्रति आस्था एवं भक्ति का प्रतीक है. मान्यता है कि इसी माह में कुरान का उद्भव हुआ था. 29 अथवा 30 दिन चलने वाले, इस पाक माह में हर मुसलमान उपवास रखते हैं...
...