By Nizamuddin Shaikh
रमजान मुस्लिम धर्म का सबसे पवित्र और बरकत वाला महीना माना जाता है। यह महीना खासकर रोजा, इबादत और नेकियों के लिए होता है. रमजान का यह पाक महीना 1 मार्च को चांद दिखने के अगले दिन यानी 2 मार्च से रोजा शुरू हुआ है. आज, 14 मार्च को रमजान का 13वां रोजा है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ सहित अन्य शहरों में आज इफ्तार और कल कितने बजे सहरी के जाएगी समय जानना बेहद जरूरी है.
...