रक्षा बंधन का अर्थ है रक्षा का बंधन, जो भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है. यह पर्व स्नेह, सुरक्षा, कर्तव्य और विश्वास को दर्शाता है. यह पर्व सिर्फ खून के रिश्ते से बंधे भाई-बहनों तक ही सीमित नहीं है. भावनात्मक रुप से जुड़ी महिलाएं किसी को भी राखी बांध सकती हैं, जिन्हें वो भाई मानती हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ वॉलपेपर्स को भेजकर शुभ रक्षा बंधन कह सकते हैं.
...