शिवाजी महाराज को स्वराज्य की प्रेरणा देने वाली महान राजमाता जीजाबाई के जीवन से आज भी कई लोगों को संघर्ष करने की ताकत मिलती है. किला रायगड के पास पाचाड गांव में 17 जून 1674 को जिजाऊ का निधन हुआ था. उनकी पुण्यतिथि पर लोग इस वीरांगना को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ऐसे में आप भी इन मराठी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस के जरिए उन्हें याद कर सकते हैं.
...