छत्रपति शिवाजी महाराज की माता और शहाजी भोसले की पत्नी राजमाता जीजाबाई को जिजाई और जिजाऊ के नाम से भी जाना जाता है. अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा देने के अलावा जिजाऊ शिवाजी महाराज को महाकाव्य रामायण और महाभारत की कहानियां भी सुनाया करती थीं. आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, इमेजेस के जरिए राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर सकते हैं.
...