पुथांडु तमिल लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में गहराई से निहित है और यह तमिल संस्कृति का अभिन्न अंग है. इस दिन लोग पुथांडु वाजथुकल कहकर अपनों को बधाई देते हैं, जिसका अर्थ है नया साल और वाजथुकल का मतलब शुभकामना या बधाई से है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को पुथांडु यानी तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...