पोइला बैसाख के दिन बंगाल में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेलों का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग शुभो नोबो बोरसो कहकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी बंगाली नव वर्ष पोइला बैसाख की इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...