पारसी नव वर्ष के पहले दिन को नवरोज कहा जाता है, जिसका नाम पारसी राजा जमशेद के नाम पर रखा गया था. पारसी या शहंशाही कैलेंडर बनाने के लिए पारसी राजा जमशेद को श्रेय दिया जाता है. नवरोज और पतेती के नाम से मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए पारसी नवरोज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...