नवरोज एक फारसी शब्द है, जिसमें नव का मतलब 'नया' और 'रोज' का अर्थ दिन होता है, इसलिए नवरोज को एक नए दिन की प्रतीक माना जाता है. नवरूज ईरानी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि भारत में पारसी समुदाय के लोग नवरोज को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. नवरोज को ईरान में ऐदे-नवरोज कहते हैं.
...