गूगल ने न्यू ईयर ईव का स्पेशल डूडल बनाया है. डूडल को बल्ब वाली लड़ी से सजाया गया है, साथ ही गूगल ने डूडल के सेंटर में एक पक्षी-घर वाले घड़ी का डिजाइन दिखाया गया है. इस घड़ी के नीचे ही 2020 लिखा है, जो यह बता रहा है कि साल 2020 खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है.
...